Aug 27, 2009

गोवंश

गोवंश


परिचय

गाय : एक अंतरंग परिचय

हम में से जो गांवों में पले-बढ़े हैं, उनके लिए गाय का उल्लेख यादें ताजा कर देती है । हमारी पौ फटती थी घर के निकट के गाय के छप्पर से । माताओं के लिये गाय दोहन एक प्रातः कालीन प्रिय कार्य था । एक चमकतें बर्तन के साथ गो छप्पर [...]

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

विशेषता

गाय की विशेषताएँ

मूल विशेषताएँ :

भारतीय गायें बास इंडिकस प्रजाति की हैं ।
ऊँचे स्कंध, झूलता गलावलंब और पीठ पर सूर्यकेतु स्नायु इस नसल की पहचान है ।
ऐसा माना जाता है कि सूर्यकेतु स्नायु वातावरण से औषधीय तत्व प्राप्त करता है । जिससे गोबर, गोमूत्र और गो-दुग्ध अधिक पोषक बनते हैं ।

त्वचा :

गर्दन के नीचे झूलते [...]

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

छठा ज्ञान

गाय का छठा ज्ञान
गाय का छठा ज्ञान तीव्र होता है । पौराणिक कथाओं में तो गाय के बोलने का उल्लेख हैं । वह किसी आसन्न दुर्घटना की चेतावनी अपने स्वामी को देकर उसके बचने में सहायक होती थी । तब विधाता ने गाय को मूक कर दिया ताकि विधि के विधान में परिवर्तन ना हो [...]

No comments: